विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने विवियन रिचर्ड्स के साथ की भारतीय स्टार बल्लेबाज की तुलना

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टॉम मूडी (Tom Moody) भारतीय धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हालिया प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हुए हैं। उन्होंने सूर्यकुमार की तुलना महान कैरेबियाई बैटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के साथ की है। मूडी का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों का खेलने का अंदाज़ एक समान है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ काम कर चुके टॉम मूडी ने स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत करते हुए कहा, “सूर्यकुमार यादव, जिस तरह से खेलते हैं वह गजब है। वे मुझे याद दिलाते हैं, जब मैं युवा था तब विवियन रिचर्ड्स को पसंद करता था। सूर्यकुमार भी उन्हीं की तरह अकेले ही मैच को नियंत्रित करते हैं।”

32 साल के सूर्यकुमार यादव ने अब तक 45 टी20 आई मुकाबलों में 46.41 औसत और 180.34 की स्ट्राइक रेट से 1578 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक निकले। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2022 में 31 पारियों में 1164 रन बनाए थे और वे साल के सर्वाधिक टी20 आई रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

सूर्यकुमार टी20 आई इतिहास के पांचवे बल्लेबाज हैं, जिनके पास तीन या उससे अधिक टी20 आई शतक हैं। रोहित शर्मा के नाम सबसे अधिक चार शतक हैं। इसके बाद सूर्यकुमार, ग्लेन मैक्सवेल (3), कॉलिन मुनरो (3), और सबावून डेविज़ी (3) हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव मैक्सवेल के साथ तीन अलग-अलग देशों में टी20ई शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं।

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच क्यों बिगड़े क्रिकेट संबंध ? – VIDEO

YouTube video
टॉम मूडी की उम्र कितनी है?

57 वर्ष।

Leave a comment