भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है। कंगारू टीम ने इस मुकाबले में युवा स्पिनर टॉड मर्फी (Todd Murphy) को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट का यह फैसला सही साबित हुआ है। मर्फी ने भारत की पहली पारी के शुरुआती चार विकेट झटके। उन्होंने केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को पवेलियन वापस भेजा।
इसके साथ ही 22 साल के टॉड मर्फी टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू टेस्ट में विरोधी टीम के टॉप चार विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा दो और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने किया है। मगर वे दोनों तेज गेंदबाज रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 1901-02 में पहली बार जैक सॉन्डर्स ने डेब्यू टेस्ट में विरोधी टीम के टॉप चार बल्लेबाजों को आउट किया था। इसके बाद 1957-58 में, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गई थी, तब इयान मैकीफ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में यह कारनामा दोहराया था।
मर्फी के प्रदर्शन की बात करें, तो मैच के पहले दिन उन्होंने केएल राहुल(20) को आउट किया था। इसके बाद मुकाबले के दूसरे दिन मर्फी ने रविचंद्रन अश्विन को 23 रनों पर आउट किया था। वहीं, चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर मर्फी का तीसरा शिकार बने थे, जबकि दूसरे दिन के लंच ब्रेक के ठीक बाद दाएं हाथ के स्पिनर ने विराट कोहली को चलता किया।
जडेजा के बॉल टेम्परिंग मामले में बड़ा यू टर्न – VIDEO
34 वर्ष.