भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेल रही है, जिस टीम में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी शामिल हैं. अब उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, तिलक को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा उन्हें चीन में होने वाले एशियन गेम्स 2023 की टीम का भी हिस्सा हैं, लेकिन हो सकता है कि उन्हें चीन न भेजा जाए और विश्व कप की टीम में जगह दे दी जाए. बता दें कि इस युवा बल्लेबाज ने जबसे इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है, हर किसी को प्रभावित किया है और हाल ही में समाप्त हुए वेस्टइंडीज दौरे शानदार प्रदर्शन किया था.
इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह उन्हें टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया जा सकता है. बता दें कि अय्यर काफी लंबे समय बाद चोट से उबरकर एशिया कप के जरिए भारतीय टीम में वापसी की थी, लेकिन उन्होंने 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में खेले गए मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, उसके बाद रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें फिर से चोट लगी और टीम से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद टीम इंडिया के लिए उनकी चोट चिंता का विषय बन गई हुई है.
श्रेयस की चोट को ध्यान में रखते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ तिलक को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल करना चाहते हैं. ताकि अगर अय्यर की चोट गंभीर हुई, तो वर्मा को टीम में शामिल किया जा सके. दरअसल, भारतीय टीम मैनेजमेंट मिडिल ऑर्डर में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहते हैं, जिस वजह से तिलक टीम की पहली पसंद होंगे. तिलक के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर युजवेंद्र चहल रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होंगे. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है.