वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. हालांकि, उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना जारी रखा हुआ है. अब खबर है कि ब्रावो ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भाग लेने के लिए खुद को उपलब्ध कर लिया है.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है और ब्रावो तीन आईपीएल सीजन में सीएसके की खिताबी जीत का हिस्सा रह चुके हैं. पीली जर्सी वाली टीम ने उन्हें साल 2011 में अपने साथ जोड़ा था.
इससे पहले ब्रावो शुरूआती 3 आईपीएल संस्करणों में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. अगर ब्रावो के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 151 मैचों में 22.94 के औसत से 1537 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 167 विकेट भी हासिल किए हैं.
अब देखने वाली बात यह होगी कि 38 साल के ड्वेन ब्रावो को कौन सी टीम अपने साथ जोड़ती है. माना जा रहा है कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन का आयोजन जल्द ही होगा.