‘कौन बनेगा करोड़पति’ इस शो की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. यह शो भारतीय टेलीविजन पर सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक है. शो के मेगास्टार बिग बी यानी अमिताभ बच्चन हैं, जिनकी वजह से भी ‘कौन बनेगा करोडपती’ ने दर्शकों के मन में जगह बनाई. आम लोगों को शोहरत और असाधारण जगहों तक ले जाने वाला ये प्लेटफॉर्म एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में एक एपिसोड के दौरान शो में क्रिकेट से जुड़ा सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देने पर 25 लाख रुपये मिलेंगे.
धोनी ने अनोखे अंदाज़ में मनाया चंद्रयान का जश्न -VIDEO
Also Read: | Prithvi Shaw’s knee injury not as serious as feared, no surgery required
इस बीच सवाल यह था कि टेस्ट क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाला पहला भारतीय क्रिकेटर कौन है? हमेशा की तरह इस प्रश्न के लिए चार विकल्प दिये गये थे. इस में ऑप्शन के तौर पर रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के नाम शामिल थे.
इस सवाल का जवाब भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में हुए टेस्ट मैच में छिपा है. दरअसल, यह संयोग तब बना, जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही थी. गौरतलब है कि भारत के स्टार स्पिनर अश्विन ने तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले उन्होंने तेजनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को भी अपना शिकार बनाया था.
कुछ दिन पहले हुए मैच में अश्विन ने चंद्रपॉल को कमाल की गेंद वापस आउट किया था. 2011 में अश्विन ने शिवनारायण चंद्रपॉल का विकेट लिया था. वह पिता-पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने.