भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगा फाइनल, इंग्लैंड से हारकर बाहर होगी इंडिया, पूर्व पाकिस्तान दिग्गज ने किया बड़ा दावा

बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड को पटखनी देकर पाकिस्तान (Pakistan) टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के फाइनल में पहुंच चुका है। वहीं, गुरुवार को भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच होने वाले मैच से दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला होगा। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड भारत को बुरी तरह से हराएगा और फिर 13 नवंबर को पाकिस्तान इंग्लिश टीम को हराकर ख़िताब जीत लेगा।

47 साल के शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल एआरवाई न्यूज़ के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा मैच हो, लेकिन मुझे लगता है कि इस बार पाकिस्तानी टीम 1992 के विश्व कप का इतिहास दोहराएगी।”

उन्होंने आगे कहा, “हम उस समय भी न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचे थे। मुझे लगता है कि दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड इंडिया को हराकर फाइनल में पहुंच जाएगा और फिर हम उनको हराकर विश्व कप जीत जाएंगे।”

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान दोनों चिर प्रतिद्वंदियों ने टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 चरण का अपना पहला मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ खेला था, जिसे नीली जर्सी वाली टीम ने विराट कोहली (82*) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट से जीत लिया था।

Q. पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप कब जीता था?

A. 2009

Leave a comment