Shahid Afridi
'क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच बातचीत नहीं होती', शाहिद अफरीदी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के हाथों 2 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान बाबर आजम टीम की अगुवाई कर रहे थे, उनकी कप्तानी पर भी कई दिग्गजों ने सवाल उठाए और उन्हें पद से हटाने की बात कही. अब इसी कड़ी में मेन इन ग्रीन के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनके मुताबिक पीसीबी किस तरह से चल रहा है ये उन्हें समझ में नहीं आता.

दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया चैनल सामा टीवी पर हाल ही में बातचीत के दौरान अफरीदी ने बताया कि “वे भी एक महीने के लिए मुख्य चयनकर्ता बने थे और उस वक्त बोर्ड में काफी समस्याएं थीं. कप्तान कोई दूसरा विकल्प चुनते, तो कोच कोई दूसरा. दोनों लोग शहीद को अलग अलग रिपोर्ट देते थे. बोर्ड और प्लेयर्स के बीच बहुत कम बातचीत होती थी, जिससे वे हैरान रह गए कि ये क्रिकेट बोर्ड कैसे चल रहा है. इन लोगों के बीच कोई भी बातचीत नहीं होती. इसके अलावा बाबर की कप्तानी पर उन्होंने कहा कि वे आजम पर भरोसा करते हैं.”

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर के मुताबिक बाबर से कोच और टीम मैनेजमेंट को बात करनी होगी. विश्व कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में आजम को मजबूत बनाना होगा. टीम को कठोर निर्णय लेने होंगे, हार जीत की चिंता नहीं करनी चाहिए. हार से भी टीमों को सीख मिलती है. आजम तीन सालों से टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उनके साथ तमाम खिलाड़ी हैं, उन सभी से सीखने की जरूरत है.