पाकिस्तानी खिलाड़ियों का अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाने का मामला नया नहीं है. कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फूट पड़ने की ख़बरें सामने आई थीं, जहां कुछ खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि टीम में उन्ही प्लेयर्स को चुना जाता है, जो कप्तान और टीम मैनेजमेंट के करीबी होते हैं. इन तमाम आरोपों को टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बकवास बताया है.
उन्होंने कहा है कि टीम में किसी भी तरह का पक्षपात नहीं है और इस तरह की अफवाहें एकदम गलत और बेबुन्यादी हैं. इसके अलावा उन्होंने कप्तान बाबर आजम को लेकर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
रिजवान ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि सभी एक ही राह पर रहें. मुझे नहीं लगता है कि टीम में किसी भी प्रकार का कोई मतभेद है. पक्षपात की अफवाहें पूरी तरह से गलत हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “मैं किसी भी तरह का कोई प्रेशर महसूस नहीं कर रहा हूं. मैं बाबर आजम को अपने इंपुट देने कोशिश करता हूं. वह दबाव में काफी शांत रहते हैं और कभी भी अपने इमोशन्स को नहीं दिखाते हैं, चाहे कितनी भी मुश्किल परिस्थिति क्यों ना हों.”
उल्लेखनीय है कि इस साल ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीम्स 24 अक्टूबर को एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. टी20 क्रिकेट का यह महाकुंभ 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा.