Mahendra Singh Dhoni
2011 वर्ल्ड कप में जहां गिरा था महेंद्र सिंह धोनी का छक्का उस, जगह की सीट की होगी नीलामी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के फैंस पूरी दुनिया में हैं. भारत में उनको चाहने वाले करोड़ों हैं. दरअसल, माही ने भारत को तीन आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दिलाई है. साल 2011 में इंडिया की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप में धोनी टीम की अगुवाई कर रहे थे और उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में छक्का लगाकर भारत को विश्व विजेता बनाया था. ये फाइनल मुकाबला इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था. जिस जगह पर उनका छक्का गिरा था, उसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

बता दें कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने माही के उस विनिंग शॉट की जगह के आसपास की दो सीटों की नीलामी करेगा. साल 2011 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और धोनी का वो छक्का आज भी करोड़ फैंस याद करते हैं, क्योंकि टीम इंडिया 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनी थी, जिस वजह से भी ये सिक्स खास है. 2023 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में भी वानखेड़े में कई सारे मुकाबले खेले जाने हैं. भारत के लिए ये एक ऐतिहासिक मैदान रहा है.

एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने पहले 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी. उसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2011 और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब अपने नाम किया था. भारत को विश्व कप जीते 12 साल हो चुके हैं और एक बार फिर से इस साल वर्ल्ड कप इंडिया में ही खेला जाना है. ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा यही चाहेंगे कि इस बार ये ट्रॉफी भारत में ही रहे. टीम इंडिया के फैंस को भी उम्मीद है कि भारत तीसरी बार विश्व विजेता जरूर बनेगा.