हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज़ हुए खिलाड़ियों की सूची जारी की थी। इसी क्रम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी अपने कुछ खिलाड़ी रिलीज़ किए, जिसमें नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) का नाम भी शामिल था। मगर अब सीएसके का मैनेजमेंट शायद अपने इस फैसले पर पछता रहा होगा। दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के इस बैटर के बल्ले से रनों की जमकर बारिश हो रही है।
26 साल के जगदीसन ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में महज 141 गेंदों में 25 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 277 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.45 का रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले 100 रन बनाने के लिए 76 गेंदे खर्च की, जबकि 100 से 200 रन के आंकड़े तक पहुंचे के लिए उन्होंने महज 38 गेंदें इस्तेमाल की।
जानकारी के लिए बता दें कि जगदीसन पूरे विश्व में लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे अधिक निजी स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलिस्टेयर डंकन ब्राउन के 268 रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है।
चयन समिति की बर्खास्तगी पर हुआ चौंकाने वाला खुलासा – VIDEO
इतना ही नहीं जगदीसन विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार सर्वाधिक शतकीय पारी खेलने वाला बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडीक्कल के लगातार चार शतकीय पारी खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ा है। जगदीसन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में 114*(112), 107(113), 168(140), 128(123) और 277(141) लगातार पांच शतक लगाए हैं।
Q. नारायण जगदीसन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में कुल कितने रन बनाए हैं?
A. 794।