rabada nortje
'रबाडा और नोर्खिया की जोड़ी दक्षिण अफ्रीका को टी20 विश्व कप का खिताब दिला सकती है'

दक्षिण अफ्रीकी (South African) टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने उम्मीद जताई है कि कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और एनरिक नोर्खिया (Anrich Nortje) की जोड़ी साउथ अफ्रीका को इस बार टी20 विश्व कप 2022 का खिताब दिला सकती है. स्टेन का मानना है कि इन दोनों की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कहर ढा सकती है.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने डेल स्टेन के हवाले से कहा, ”मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका आगे आगे बढ़ सकता है और इस वर्ल्ड कप को जीत सकता है. टीम में कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे के होने से टीम की उम्मीदें डबल हो जाती है. मुझे लगता है कि दोनों का कॉम्बिनेशनल काफी शानदार है.”

उन्होंने आगे कहा, ”उनके पास बहुत ज्यादा स्पीड और स्किल्स हैं, खासकर ऑस्ट्रेलिया में. रबाडा, जब भी ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, तो उनका एक अलग ही लेवल होता है, इसलिए मैं उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं. ये दोनों तेज गेंदबाज साउथ अफ्रीका को इस बार वर्ल्ड कप जिताने में मदद कर सकते हैं.”

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी टी20 विश्व कप में अपना अगला मैच भारत के खिलाफ खेलना है, जो 30 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को हमेशा ही पिच से मदद मिलती रही है. ऐसे में स्टेन ने इशारों-इशारों में भारतीय बल्लेबाजों को चेतवानी दी है कि वे रबाडा और नोर्खिया से बचकर रहें.

यह भी पढ़ें – T20 World Cup 2022, सुपर-12: पहले सप्ताह की ‘TEAM OF THE WEEK’, जानें कौन हैं वो 11 खिलाड़ी

Q. इस बार का टी20 विश्व कप कहां खेला जा रहा है?

A. ऑस्ट्रेलिया

YouTube video

4 बड़े रिकॉर्ड भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच में होंगे ध्वस्त

Leave a comment