भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है. दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया.
अब रोहित शर्मा वनडे और टी20 टीम की कमान संभालेंगे, वहीं टेस्ट में विराट कोहली ही टीम के कप्तान बने रहेंगे. टेस्ट टीम के उपकप्तान का पद भी अजिंक्य रहाणे से छीन कर रोहित शर्मा को दे दिया गया है.
पिछले कुछ समय से लगातार कप्तान को बदलने की मांग को लेकर बीसीसीआई ने कड़ा रुख दिखाते हुए एक बड़ा फैसला लिया. अब 2022 टी20 विश्व कप और 2023 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के कप्तानी आंकड़ों के बारे में काफी लोग जानना चाहेंगे. हालांकि, विराट कोहली काफी लंबे समय तक टीम इंडिया के वनडे कप्तान रहे हैं, वहीं रोहित शर्मा को बहुत कम मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला है, इसलिए, दोनों कप्तानों की तुलना नहीं की जा सकती है.
विराट कोहली की वनडे कप्तानी के आंकड़े
मैच – 95
जीते – 65
हारे – 27
टाइ/कोई नतीजा नहीं – 1/2
जीत प्रतिशत – 68%
रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी के आंकड़े
मैच – 10 (दिसंबर 2017 से अब तक)
जीते – 8
हारे – 2
जीत प्रतिशत – 81.82%