वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस मेगा इवेंट के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो चुकी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ऑफिशियल पार्टनर बुकमायशो पर टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री की जा रही है. टिकट बुक करने के लिए जब फैंस बुकमायशो को ओपन कर रहे हैं, तो उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि वे टिकट भी बुक नहीं कर पा रहे हैं. ऐसा होने के बाद प्रशंसक बीसीसीआई पर भड़क गए और इसे अब तक का सबसे बड़ा स्कैम बता दिया. इससे पहले भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक और आधिकारिक पार्टनर मास्टरकार्ड के उपयोगकर्ताओं के लिए छूट दी गई थी, जिससे भी फैंस काफी नाराज थे.
बता दें कि शुक्रवार को जब प्रशंसकों ने बुकमायशो से टिकट खरीदने के प्रक्रिया शुरू की, तो उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. टिकट बुक नहीं हो रहे थे, जिसके कुछ फैंस ने ऐप के बैकग्राउंड की जांच की और उसके बाद दावा कि बुकमायशो और बीसीसीआई बहुत कम टिकट बेचना चाहते हैं और काफी ज्यादा संख्या में टिकटों को रोककर रखा हुआ है. ऐसे दावों से हर कोई हैरान रह गया. यहां तक कि इसे अब तक का सबसे बड़ा स्कैम बताया जा रहा है. दरअसल, जब फैंस टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें कोई भी टिकट उपलब्ध नहीं दिखाता है.
फैंस का कहना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड और बुकमायशो को टिकट बिक्री के लिए पारदर्शिता रखनी चाहिए लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है. कुछ प्रशंसकों ने ये भी दावा किया कि उन्होंने कई सारे डिवाइस से टिकट बुक करने की कोशिया की, लेकिन उन्हें यही देखने को मिला कि सभी टिकट बिक चुके हैं. अब इसके लिए फैंस अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. उन्होंने बीसीसीआई और बुकमायशो की आलोचना करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (जो कि पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) का सहारा लिया.