भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया है कि इस टूर्नामेंट का खिताब कौन सी टीम अपने कब्ज़े में लेगी. सहवाग का मानना है कि टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम कर सकती है, क्योंकि उन्हें विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम पर पूरा भरोसा है.
सहवाग ने कहा, “मैं समझता हूं कि ये टी 20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ही जीतेगी. उन्हें यहां केवल बेहतर क्रिकेट खेलना होगा. हम हमेशा अपनी टीम के लिए खुश होते हैं, जब वह जीतती है, लेकिन जब वो हार जाती है तो हमें उसका और अधिक समर्थन करना पड़ता है, इसलिए मेरा मानना है कि भारत टी20 वर्ल्ड कप जीत सकता है.”
यह भी पढ़ें | T20 World Cup: डी कॉक का अंतर्राष्ट्रीय करियर खतरे में, CSA उठा सकता है सख्त कदम
गौरतलब है कि नीली जर्सी वाली टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. अब भारत का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा.