Indian Cricket Team
टीम इंडिया ने फिर हासिल किया ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान, न्यूजीलैंड को दूसरे नंबर पर धकेला

न्यूजीलैंड के विरुद्ध मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में भारत ने 372 रनों से जीत दर्ज की. साथ ही मेजबानों ने सीरीज को भी 1-0 से जीत लिया. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया की रनों से यह सबसे बड़ी जीत है, जबकि न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार.

कीवी टीम के विरुद्ध धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से नंबर-1 टेस्‍ट टीम बन गई है. पहले स्‍थान पर मौजूद वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2019-21 जीतने वाली न्‍यूजीलैंड की टीम अब दूसरे स्‍थान पर खिसक गई है.

यह भी पढ़ें | IND v NZ: मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन बने टॉप-5 रिकॉर्ड पर एक नज़र

विराट सेना आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिलहाल 124 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है. इस सूची में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है, जिनकी 121 रेटिंग है. वहीं, अगर अंकों की बात की जाए तो भारत के पास पिछले 28 मुकाबलों में 3,445 अंक हैं. दूसरे स्‍थान पर मौजूद न्‍यूजीलैंड के पास 3,021 अंक हैं.

इस सूची में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिनके पास 108 रेटिंग्स है, जबकि इंग्लैंड 107 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान ओर दक्षिण अफ्रीका क्रमशः 92 और 88 रेटिंग के साथ पांचवें तथा छठे स्थान पर है.

Leave a comment