भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए बीच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 – 23 (WTC Final) का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस महा मुकाबले की तैयारी के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2023 के खत्म होते ही इंग्लैंड पहुंच गए, जहां उन्होंने लंदन से लगभग 3 घंटे की दूरी पर स्थिति अरुंडेल नामक छोटे से शहर में अभ्यास किया।
दरअसल, ओवल की पिच पर फाइनल की तैयारी के लिए काम चल रहा था, जिसकी वजह से टीम इंडिया ने कुछ दिनों तक अरुंडेल में अभ्यास किया। मगर अब वे लंदन के लिए रवाना हो गए हैं। भारतीय टीम 4 से 6 जून तक ओवल में अभ्यास करेगी।
लंदन रवाना होने से पहले रोहित एंड कंपनी ने अरुंडेल में एक सीक्रेट अभ्यास किया। इस दौरान मीडिया तक को अंदर जाने की परमिशन नहीं दी गई। टीम ने करीब 6 घंटे अभ्यास किया। वरिष्ठ खेल पत्रकार विमल कुमार ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से शेयर की है।
बताया जा रहा है कि सीक्रेट अभ्यास के दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ द्वारा बनाई गई फाइनल मैच की रणनीति को टेस्ट किया गया। साथ ही कि फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसकी झलक भी तैयारी में दिखी।