Rohit Sharma
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा मुंबई में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं.

टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है. इस दौरे से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है, भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा मुंबई में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं.

हाल ही में बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप्कतान नीयुक्त किया है. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले मुंबई में चल रहे अभ्यास सत्र के दौरान रोहित शर्मा को चोट उस समय लगी जब थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट राघवेन्द्र की एक गेंद सीधे उनके हाथ पर आकर लगी.

चोट लगने के बाद रोहित शर्मा को दर्द से कराहते हुए भी देखा गया. बता दें कि रोहित शर्मा, रिषभ पंत, के एल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

Leave a comment