रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर
IND vs NZ: दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, आईसीसी ने दी कड़ा सजा

टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने नीली जर्सी वाली टीम पर स्लो ओवर रेट के चलते भारी जुर्माना लगाया है। भारतीय टीम ने हैदराबाद वनडे में तय वक्त में 3 ओवर कम डाले थे, जिस वजह से उस पर एक्शन लिया गया है।

आईसीसी ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि हैदराबाद में पहले वनडे के समाप्त होने के बाद मैच के रेफरी जवागल श्रीनाथ ने पाया कि भारतीय टीम ने तय समय में अपने कोटे के 3 ओवर कम डाले हैं। नियमों के अनुसार, जितने ओवर खिलाड़ियों ने तय समय में नहीं डाले, उस हर एक ओवर के बदले खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की मैच फीस में कटौती की जाएगी।

स्लो ओवर रेट को लेकर टीम इंडिया की शिकायत ऑन फील्ड अंपायर्स अनिल चौधरी, नितिन मेनन और थर्ड अंपायर केएन अनंत पद्मनाभन ने की थी। अंपायरों की शिकायत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी गलती मान ली है और अब इसे लेकर सुनवाई नहीं होगी।

आईसीसी की कार्यवाही के मुताबिक, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के मैच फीस में 60 फीसद कटौती होगी। वहीं, बाकी खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ की मैच फीस से 20 फीसद धनराशि काटी जाएगी।

SRH की मालकिन को अफ्रीकी आशिक़ ने दिया दिल – VIDEO

YouTube video

Leave a comment