Rashid Khan
राशिद खान को दुनिया के सबसे घातक फिरकी गेंदबाजों में गिना जाता है.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान को दुनिया के सबसे घातक फिरकी गेंदबाजों में गिना जाता है. उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. राशिद टी20 आई में 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद हफीज को अपना शिकार बनाकर यह कारनामा किया.

दाएं हाथ के स्पिनर अभी तक 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 101 विकेट चटका चुके हैं. राशिद इस प्रारूप में विकेटों का शतक पूरा करने वाले विश्व के चौथे और अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज हैं. उनसे पहले यह कारनामा शाकिब अल हसन (117), लसिथ मलिंगा (107) और टिम साउदी (100) कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें | T20 World Cup 2021, सुपर 12: जानिए, अब तक के सभी मुकाबलों का परिणाम

गौरतलब है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 चरण के दूसरे ग्रुप के मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से पराजित किया. मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी जीत थी. इसी के साथ उनके सेमी फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं भी लगभग पूरी हो गई हैं.

Leave a comment