rossou
T20 World Cup: 'सुपर-12 के लिए हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है, दक्षिण अफ्रीकी बैटर का बयान

दक्षिण अफ्रीकी (South African) टीम के दिग्गज बल्लेबाज रिली रोसो (Rilee Roussou) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में अपनी टीम के अभियान की शुरुआत से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी टीम सुपर-12 चरण में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बाएं हाथ के विस्फोटक बैटर ने कहा कि टीम ने पिछले कुछ महीनों में काफी टी20 क्रिकेट खेला है, जिससे टीम को मौजूदा टूर्नामेंट में मदद मिलेगी.

33 साल के रिली रोसो ने कहा, “हालांकि, टीम को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का ज्यादा समय नहीं मिला है, लेकिन टीम आश्वस्त और तैयार है, क्योंकि टीम ने पिछले कुछ महीनों में काफी व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला है.”

दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस मुकाबले में कीवी टीम को 9 विकेट से पटखनी दी थी, जिसमें रोसो ने लाजवाब अर्धशतकीय जड़ा था. इसे लेकर भी उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

उन्होंने कहा, “मेरे लिए कुछ रन बनाना और बीच में कुछ समय बिताना, मेरे लिए बहुत अच्छा था. कोई भी बल्लेबाज इसे पसंद करेगा, खासकर एक बड़े टूर्नामेंट से पहले. अपने फॉर्म को जारी रखना और यह जानना बहुत अच्छा है कि मैं हिट कर रहा हूं.” हरी जर्सी वाली टीम 24 अक्टूबर को ग्रुप बी की विजेता के साथ अपना पहला मैच खेलेगी.

यह भी पढ़ें – रोसो ने T20I में दर्ज की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पांचवें बल्लेबाज बने

Q. रिली रोसो कितने साल के हैं?

A. 33

भारत-पाक मैच में टूट जाएंगे 4 सबसे बड़े रिकॉर्ड – वीडियो

YouTube video

Leave a comment