विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से टीम इंडिया की कड़ी आलोचना हो रही है. ऐसे में यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अनफिट हैं. इसके बावजूद भी उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि हार्दिक लगातार गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. वहीं, बल्ले से भी उनका प्रदर्शन फीका रहा है.
अब एक खबर में यह दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई आईपीएल के बाद हार्दिक पांड्या को घर भेजना चाहता था, लेकिन एमएस धोनी के कहने पर उन्हें रोका गया. धोनी ने उनकी फिनिशिंग शैली की तारीफ करते हुए टीम का हिस्सा बनाने की बात की थी.
यह भी पढ़ें | हार्दिक पांड्या से तुलना किए जाने पर बोले कपिल देव, “वे मेरे जैसे ऑलराउंडर नहीं हैं”
आपको याद हो कि आईपीएल 2021 में मुंबई इडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर पाए थे और एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाने में असमर्थ रहे थे.