ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे मौजूदा टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. विराट सेना को अपने दोनों शुरूआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पहले उन्हें पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया और इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी नाराज है.
वहीं, कप्तान विराट कोहली पहले ही टी20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि टी20 विश्व कप 2021 के बाद वे इस प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे. अब एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल हुआ तो बीसीसीआई उनकी वनडे कप्तानी भी छीन सकता है.
सूत्र ने अनुसार, “फिलहाल बोर्ड नाखुश है और अब उनकी (विराट) वनडे में कप्तान बने रहे पर भी संदेह होने लगा है, लेकिन टूर्नामेंट में अभी तीन मैच बाकी हैं. इनमें भारत किसी भी तरह से क्वॉलिफाइ करने में कायमाब हो जाता है तो परिद्दश्य बदल सकता है.”