अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को टी20 विश्व कप 2022 की मोस्ट वैल्यूएबल टीम की घोषणा कर दी. आईसीसी ने इसमें तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव और धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नाम शामिल हैं. विराट और सूर्य को प्लेइंग इलेवन में चुना गया है, जबकि हार्दिक को 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह दी गई है.
इसके अलावा इस टीम में इंग्लैंड के चार प्लेयर्स को सेलेक्ट किया गया है, जिसमें कप्तान जोस बटलर, स्टार ओपनर एलेक्स हेल्स, युवा ऑलराउंडर सैम करन और तूफानी पेसर मार्क वुड मुख्य हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स का नाम शामिल नहीं है. उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने दूसरी बार इस टूर्नामेंट के खिताब पर कब्ज़ा जमाया. इस दौरान स्टोक्स ने 52* रन बनाए थे. उन्होंने 49 गेंदों की अपनी इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़ा था.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की मोस्ट वैल्यूएबल टीम इस प्रकार है-
एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रज़ा, शादाब खान, सैम करन, एनरिक नोर्खिया, मार्क वुड, शाहीन शाह अफरीदी, हार्दिक पांड्या (12वां खिलाड़ी).
यह भी पढ़ें – 5 पॉवर फूड्स, जो एक क्रिकेटर के स्टेमिना को कर सकते हैं बूस्ट
Q. इस बार का टी20 विश्व कप कहां खेला गया?
A. ऑस्ट्रेलिया