आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के सुपर-12 चरण के ग्रुप-1 के मैच में बुधवार को दूसरे मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) और अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी. आइये अब नज़र डालते हैं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों पर.
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान (NZ vs AFG) टी20 विश्व कप 2022 का सुपर 12 ग्रुप-1 मैच कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान सुपर 12 टी20 विश्व कप मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
कौन सा टीवी चैनल टी20 विश्व कप 2022 के न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान सुपर 12 ग्रुप 1 मैच का प्रसारण करेगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान सुपर 12 टी20 विश्व कप 2022 मैच का प्रसारण करेगा.
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच को कहां देख सकते हैं?
डिज़नी + हॉटस्टार ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच का लाइव स्ट्रीम करेगा.
दोनों टीम्स की संभावित एकादश:
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
अफगानिस्तान: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी.
यह भी पढ़ें – भारत के 5 सबसे बेस्ट क्रिकेट बेटिंग ऐप
Q. इस बार का टी20 विश्व कप कहां खेला जा रहा है?
A. ऑस्ट्रेलिया