मंगलवार को जीलोंग के साईमंड्स स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के छठे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 79 रनों से हार झेलनी पड़ी. भले ही यूएई को शिकस्त मिली हो, लेकिन इस टीम के स्टार स्पिनर कार्तिक मियप्पन (Karthik Meiyappan) ने फैन्स का दिल जीत लिया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार हैट्रिक ली.
दाएं हाथ के स्पिनर ने श्रीलंका के विरुद्ध 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. कार्तिक ने भानुका राजपक्षे (5), चरित असालंका और कप्तान दासुन शनाका को अपना शिकार बनाया. असालंका और शनाका बिना खाता खोले आउट हुए. मियप्पन टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने.
देखिए यह वीडियो:
आईसीसी टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी-
ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, 2007
कर्टिस कैंपर बनाम नीदरलैंड, 2021
वानिंदु हसरंगा बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2021
कगिसो रबाडा बनाम इंग्लैंड, 2021
कार्तिक मयप्पन बनाम श्रीलंका, 2022
यह भी पढ़ें – T20 World Cup 2022: अंक तालिका, देखिए अभी तक कैसा रहा है टीम्स का प्रदर्शन
Q. क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था कौन सी है?
A. मेरिलबॉन क्रिकेट क्लब