finch
T20 World Cup 2022: टी20 अंतर्राष्ट्रीय में फिंच ने तोड़ा गेल के सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई (Australian) टीम के कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (Aron Finch) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज (West Indies) के धाकड़ ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) को पीछे छोड़ दिया है. फिंच ने सोमवार को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में आयरलैंड के खिलाफ 44 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के जड़े.

फिंच ने अभी तक 103 टी20 आई मैचों में 125 छक्के लगाए हैं, जबकि गेल के नाम 79 मुकाबलों में 124 छक्के हैं. टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में शीर्ष पर भारतीय टीम के कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा हैं. उन्होंने 145 मैचों में 182 छक्के उड़ाए हैं. उनके बाद इस मामले में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हैं. उन्होंने 122 टी20 आई में 173 सिक्सर जड़े हैं.

वहीं, टी20 विश्व कप 2022 के 31वें मैच में आयरलैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया है. कप्तान आरोन फिंच ने तूफानी पारी खेली, तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल (13 रन) व डेविड वॉर्नर (3 रन) ने निराश किया. हालांकि मिचेल मार्श ने 28 रन, जबकि मार्कस स्टाइनिस ने तेज 35 रन की पारी खेली. स्टोइनिस ने 25 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के की मदद से यह पारी खेली.

यह भी पढ़ें – ‘जब नई गेंद से विकेट मिलता है, तो आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है’, स्टार पेसर का बयान

Q. इस बार का टी20 विश्व कप कहां खेला जा रहा है?

A. ऑस्ट्रेलिया

Leave a comment