Shoaib Malik
'शोएब से संन्यास लेने के लिए कहा था, लेकिन वे नहीं माने' पाकिस्तान के बल्लेबाज का खुलासा

पाकिस्तान ने साल 2009 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अपनी टीम की इस खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वे इस बार भी आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के लिए पाकिस्तान की टीम का हिस्सा हैं.

मलिक ने हाल ही में बताया है कि वे अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत किस तरह से करना चाहते हैं. उन्होंने 2009 की जीत को याद करते हुए कहा है कि वे फिर से उन लम्हों को जीना चाहते हैं. यानी शोएब अपनी टीम को फिर से इस टूर्नामेंट का खिताब दिलाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें | T20 World Cup 2021, सुपर 12: जानिए, अब तक के सभी मुकाबलों का परिणाम

उन्होंने आगे कहा, “किसी ने भी पाकिस्तानी टीम को खिताबी जीत का दावेदार नहीं माना था ऐसे में टीम ने आलोचकों को गलत साबित करने के लिए खेलती है

उन्होंने कहा, “मैं एक बार फिर से उन लम्हों को जीना चाहता हूं. वो यादें शानदार हैं. अपने करियर को खत्म करने से पहले मैं एक बार फिर उन यादों को जीवंत करना चाहता हूं. आशा करता हूं कि कुछ अच्छा ही होगा.”

Leave a comment