malik-1
T20 World Cup 2021: शोएब मलिक ने अपने संन्यास को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल उनका क्रिकेट को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है. उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में गिना जाता है.

मलिक ने कहा, “मेरा ध्यान अब विश्व कप के मैचों पर है और मैं प्रतियोगिता के दौरान संन्यास के बारे में नहीं सोच रहा हूं. पाकिस्तानी टीम का मनोबल ऊंचा है, लेकिन हम नामीबिया समेत किसी भी मैच को आसान नहीं ले रहे हैं. हम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे.”

यह भी पढ़ें | T20 World Cup 2021, सुपर 12: जानिए, अब तक के सभी मुकाबलों का परिणाम

मलिक ने हाल ही में बताया है कि वे अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत किस तरह से करना चाहते हैं. उन्होंने 2009 की जीत को याद करते हुए कहा है कि वे फिर से उन लम्हों को जीना चाहते हैं. यानी शोएब अपनी टीम को फिर से इस टूर्नामेंट का खिताब दिलाना चाहते हैं.

Leave a comment