Babar Azam
बाबर आजम को सचिन-विराट से बेहतर वनडे बल्लेबाज मानना कितना सही है?

पाकिस्तान के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल, बाबर ने अपने डेब्यू टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बटोरने का रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ दिया है.

बाबर आजम अभी तक मौजूदा टी20 विश्व कप में 6 मुकाबलों में 303 रन बना चुके हैं, जबकि हेडन ने टी20 विश्व कप 2007 में 265 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें | T20 World Cup 2021: भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराकर समाप्त किया अपना सफ़र

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेडन मौजूदा समय में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, बाबर आजम ने कंगारुओं के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 34 रनों की पारी खेली.

Leave a comment