india vs pakistan
पोंटिंग ने बताया, IND-PAK मैच में किस की होगी जीत और कौन है Asia Cup खिताब का प्रबल दावेदार

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. इस महा-मुकाबले को लेकर चर्चाएं ज़ोरों पर हैं. ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए अपनी प्लेइंग-इलेवन भी तैयार कर ली है.

पाकिस्तान के एक बहुचर्चित न्यूज़ चैनल के मुताबिक, “पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ब्लॉकबस्टर मैच के लिए सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ अपनी प्लेइंग इलेवन तैयार कर ली है.”

यह भी पढ़ें | इंग्लैंड की बी टीम से पाकिस्तान हार गया और आप भारत को हराने की बातें करते हैं- कनेरिया

भारत के विरुद्ध इस अंतिम एकादश के साथ उतर सकता है पाकिस्तान

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमन, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, हारिस रउफ, शादाब खान और इमाद वसीम.

रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि यह रणनीति भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में ओस की भूमिका के मद्देनजर बनाई गई है. दोनों देशों के बीच यह मैच शाम को खेला जाएगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 8 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 6 में जीत दर्ज की है तो वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ एक ही मैच में जीत का स्वाद चखा है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा है.

Leave a comment