भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया है कि कौन सी दो टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मुकाबला खेल सकती हैं. उन्होंने भारत और पाकिस्तान का नाम लेते हुए कहा है कि ये दोनों टीमें इस बार की फाइनलिस्ट होंगी.
गावस्कर ने कहा, “मैं चाहता हूं भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल हो. इससे ज्यादा कोई क्या चाह सकता है? यहां तक कि आईसीसी भी भारत और पाकिस्तान को फाइनल में चाहती है.”
उन्होंने आगे कहा, “जो टीम मुकाबले के दिन दबाव का अच्छी तरह सामना करेगी, जो टीम अपनी गलतियों पर नियंत्रण रखेगी, जैसे नो बॉल आदि न देना, वह अच्छा करेगी.”
गौरतलब है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब उनका अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा.