पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें खेलती हैं तो इससे क्रिकेट को ही फायदा होगा. दरअसल, मौजूदा टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए अब तक तीन टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं, भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान में से न्यूजीलैंड टीम नॉक आउट चरण के लिए क्वालिफाई करने वाली सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही.
अख्तर ने कहा, “कई लोग कह रहे हैं कि न्यूजीलैंड को (अफगानिस्तान को हराकर) भारत को टूर्नामेंट से बाहर कर देना चाहिए. मैं न्यूजीलैंड का पक्ष नहीं ले रहा हूं. मैं केवल यह उम्मीद कर सकता हूं कि पाकिस्तान (ग्रुप 2) तालिका में शीर्ष पर हो. हमें बाकी परिणामों के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए.”
यह भी पढ़ें | T20 World Cup, SA v ENG: कगिसो रबाडा ने लगाई हैट्रिक, देखिए वीडियो
उन्होंने आगे कहा, “हां, मेरी एक इच्छा है, जैसा कि मैंने पहले कहा था कि भारत के खिलाफ सिर्फ एक मैच ही क्यों खेलें? फाइनल क्यों नहीं खेलते? और एक फाइनल (भारत और पाकिस्तान के बीच) संभव है. भारत अगर पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलता है तो यह क्रिकेट के लिए भी अच्छा होगा. यह विश्व कप को और बड़ा बनाने वाला है.”