ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में अभी तक सुपर-12 चरण में 10 मुकाबले मुकम्मल हो हो चुके हैं. ऐसे में अजब संयोग यह रहा है कि इस दौरान 10 मैचों में से 9 में जीत उसी टीम को मिली है, जिसके पाले में सिक्का गिरा है. इसका मतलब यह है कि टॉस जीतने के साथ ही टीम की जीत भी लगभग पक्की रही है.
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से हुई थी, जहां पहले क्वालीफायर मैच खेले गए थे. इसके बाद सुपर-12 चरण के मैचों का आगाज़ हुआ. वहीं, पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने प्रोटियाज टीम को पराजित कर शाही अंदाज में जीत के साथ मौजूदा टूर्नामेंट में शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें | T20 World Cup 2021, सुपर 12: जानिए, अब तक के सभी मुकाबलों का परिणाम
वहीं, दूसरी तरफ आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब नीली जर्सी वाली टीम का दूसरा मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा, जहां दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा.