pak vs nz
T20 Tri-Series: फाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया, नवाज़-इफ्तिखार की तूफानी बल्लेबाजी

शुक्रवार को क्राइस्टचर्च में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज (Tri Series) के फाइनल मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 5 विकेट पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में हरी जर्सी वाली टीम ने 19.3 ओवर में 3 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए.

मेहमानों के लिए मोहम्मद नवाज़ (38) और इफ्तिखार अहमद (25) ने तूफानी पारियां खेलीं. उनके अलावा मोहम्मद रिजवान (34), हैदर अली (31) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. नवाज़ ने 22 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके जड़े, जबकि इफ्तिखार ने 14 गेंदों में 1 छक्का और 1 चौका लगाया. वहीं, हैदर ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्होंने अपने प्रदर्शन के बलबूते अपनी टीम की जीत की आधारशिला रखी.

वहीं, मेजबानों की जानिब से कप्तान केन विलियमसन ने 38 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके लगाए. इसी के साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर भी बने.

संक्षिप्त स्कोर: 20 ओवर में न्यूजीलैंड 163/7 (केन विलियमसन 59, ग्लेन फिलिप्स 29; हारिस रौफ 2/22) 19.3 ओवर में पाकिस्तान से 168/5 से 5 विकेट से हार गए (मोहम्मद नवाज 38 *, मोहम्मद रिजवान 34; माइकल ब्रेसवेल 2/14).

यह भी पढ़ें – सूर्यकुमार यादव के साथ चल रही रैंकिंग की जंग को लेकर बाबर आज़म ने दिया बड़ा बयान

वर्ल्ड कप के बाद विराट और रोहित लेंगे संन्यास – Video

YouTube video

Leave a comment