सूर्यकुमार यादव
IND vs NZ: सूर्यकुमार ने T20I में रनों के मामले में धोनी और रैना को छोड़ा पीछे

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा जारी की गई खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) को ओडीआई रैंकिंग में फायदा मिला है, जबकि टी20 आई के नंबर एक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है।

मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की श्रृंखला के पहले मैच में शतक जमाने वाले विराट कोहली दो स्थान के फायदे के साथ एकदिवसीय क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर आ गए हैं। उनके 726 रेटिंग अंक हैं। वहीं, इसी मुकाबले में 83 रन बनाने वाले रोहित शर्मा भी एक पोजीशन ऊपर आठवें स्थान पर आ गए हैं। हिटमैन के खाते में 715 अंक हैं।

वहीं, श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को तीन मैचों की टी20 आई मुकाबले की सीरीज के अंतिम मैच में शतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपनी नंबर एक की गद्दी और मजबूत कर ली हैं। उनके 908 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो टी20 आई प्रारूप में किसी भी भारतीय द्वारा हासिल किए गए उच्चतम अंक हैं। इससे पहले विराट कोहली सर्वाधिक (897) टी20 आई रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी थे।

साथ ही सूर्या टी20 इंटरनेशनल में 900 से अधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच करने में कामयाब रहे हैं।

सिराज को गालियां देते हुए पकड़े गए उमरान – VIDEO

YouTube video
सूर्यकुमार यादव की उम्र कितनी हैं?

32 वर्ष।

Leave a comment