suresh raina father
सुरेश रैना के पिता का लंबी बीमारी के बाद निधन, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने जताया शौक

टीम इंडिया (India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता त्रिलोक चंद रैना (Trilok Chand Raina) का लंबी बीमारी के बाद रविवार को देहांत हो गया. वह पिछले एक साल से कैंसर की घातक बीमारी से जूझ रहे थे. उनका निधन गाजियाबाद स्थित आवास में हुआ. रैना के पिता सैन्य अधिकारी रहे थे.

एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”वह पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे.”

35 साल के पूर्व भारतीय क्रिकेटर के पिता के निधन पर दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Hrbhajan Singh) ने शौक जताया है. भज्जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा, ”सुरेश रैना के पिता के बारे में दुख हुआ. आपकी आत्मा को शांति मिले अंकल जी.”

गौरतलब है कि सुरेश रैना को एक सफल क्रिकेटर बनने में उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा. त्रिलोकचंद रैना के पास बेटे सुरेश की क्रिकेट कोचिंग की फीस देने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे. उन्होंने जैसे-तैसे सुरेश रैना को गुरू गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में एडमिशन कराया था.

त्रिलोक चंद रैना ऑर्डनेंस फैक्टरी में बम बनाने के एक्सपर्ट थे. वे ‘रैनावाड़ी गांव’ के रहने वाले थे. यह उनका पैतृक गांव था, जो केन्द्र शासित प्रदेश जम्म-कश्मीर में आता है.

Leave a comment