टीम इंडिया (India) के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने मिस्टर आईपीएल (IPL) के नाम से मशहूर और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि रैना अच्छे फेयरवेल के हक़दार हैं.

मालूम हो कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मेगा नीलामी में उनकी खुद की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी नहीं खरीदा. यह दूसरा मौका है, जब रैना आईपीएल में खेलते नज़र नहीं आएंगे. इससे पहले उन्होंने साल 2020 में निजी कारणों के चलते आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था. यह संस्करण संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था.

विनोद कांबली के मुताबिक, “सुरेश रैना, जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे और रन बनाने में अहम भूमिका निभाते थे, वो इस बार अनसोल्ड रहे. हम इस लीग में उन्हें मिस करेंगे और वह एक अच्छी विदाई पाने का हक़दार हैं.”

यह भी पढ़ें | मेगा ऑक्शन में ‘मिस्टर IPL’ के अनसोल्ड रहने पर निराश हुए इरफान पठान, टीमों पर कसा तंज

उन्होंने आगे कहा, “आईपीएल जरूरत धोनी और रैना के भाई-चारे को मिस करेगा. महान मित्रता बरकरार रहनी चाहिए. थाला और चिन्नाथला चेन्नई के लिए अपूरणीय है.”

मालूम हो कि रैना और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पिछले कई संस्करणों से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में एक-साथ खेलते आ रहे थे, लेकिन इस बार मैदान पर इन दोनों की बोन्डिंग नज़र नहीं आएगी.

Leave a comment