टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) के विकेट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गावस्कर का कहना है कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की जिस गेंद पर कोहली आउट हुए, वह भले ही दिखने में काफी मुश्किल थी, लेकिन उसे बैकफुट पर आसानी से खेला जा सकता था।
दरअसल, रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर उतरे। कोहली काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे। स्टार्क ने पारी के 19वें ओवर में एक उनके शरीर पर बाउंसर गेंद डाली। विराट उस समय फ्रंटफुट पर थे, जिस वजह से वह गेंद को छोड़ नहीं पाए और गेंद उनके ग्लव्स पर लगकर स्लिप में तैनात स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई।
73 साल के सुनील गावस्कर से, जब स्टार स्पोर्ट्स पर एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि विराट अपना कैसे बचा सकते थे, तो उन्होंने कहा, “बैकफुट पर जाकर। आप फिर से देख सकते हैं। आज के समय में गेंदबाज दो बाउंसर कर सकता है, जिस वजह से ज्यादातर बल्लेबाज फ्रंटफुट पर ही रहते हैं। इसका मतलब है कि वह अपने आप को बैकफुट पर जाकर अतिरिक्त समय नहीं दे सकते, जिससे गेंद को छोड़ा जा सके।”
लिटिल मास्टर ने आगे कहा, “हां ये कठिन गेंद थी, क्योंकि विराट पहले से ही फ्रंट फुट पर थे। ऐसे में आखिरी समय पर बैट पीछे लेना मुश्किल होता है। अगर वह बैकफुट पर होते, तो ऐसा कर पाता। देखने में भले ही यह गेंद अनप्लेबल लग सकती है, लेकिन अगर वह बैकफुट पर होते, तो वह अपनी कलाई घूमा सकते थे।”