Sunil Gavaskar
Asia Cup 2023: भारत की 228 रनों की बड़ी जीत पर पाकिस्तानी टीम की सुनील गावस्कर ने ली चुटकी

सोमवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 228 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान पर भारत की ये सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया की इस जीत पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी चुटकी ली है. उन्होंने मेन इन ग्रीन को बड़ी सलाह भी दी है. बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पूरी तरह से खेल से बाहर रखा. कभी भी पाकिस्तानी टीम मुकाबले में नहीं थी. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक लगाया था.

स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा कि “भारत ने पाकिस्तान को पूरी तरह से धुल दिया, जिस तरीके से धोबी घाट पर कपड़े धोते हैं. उन्होंने मेन इन ग्रीन को सुझाव देते हुए बताया कि यदि आप एक अच्छी टीम हैं, तो पिछले मैच के नतीजे को भूलना होगा. अगर पाकिस्तानी टीम पिछले मुकाबले के बारे में बहुत अधिक सोचेंगे, तो आने वाले मैचों पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे. सुनील को उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम इस तरह की गलती नहीं करेगी.”

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और राहुल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “केएल ने शतक तो लगाया ही साथ में विकेटकीपिंग भी की. इससे साबित होता है कि वे पूरी तरह से फिट हैं और जो उनकी फिटनेस पर चर्चा चल रही थी, उस पर विराम लगा दिया है और अपनी पूरी फिटनेस को साबित किया है.” पूर्व सलामी बल्लेबाज के मुताबिक बुमराह शानदार लय में दिख रहे थे, उन्होंने गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराया. उनकी शानदार गेंदबाजी के सामने बाबर आजम जैसा विश्व स्तरीय बल्लेबाज भी संघर्ष कर रहे थे.