सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कोई न कोई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत या भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना करता नजर आ जाता है। अब टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने पड़ोसी मुल्क के आलोचकों की पोल खोलते हुए बताया है कि वे यह सब सिर्फ अटेंशन पाने के लिए करते है।
73 साल के सुनील गावस्कर ने अंग्रेजी अखबार मिड-डे के लिए अपने एक कॉलम में लिखा, ”यह लगभग रोजाना का मामला बन चुका है कि सीमा पार से कुछ पूर्व खिलाड़ी भारतीय प्लेयर्स की बुराई करते हुए सुने जाते हैं। वे कहते हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर बेहतर हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स सिर्फ इतना ही जानते हैं कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आलोचना करने पर उन्हें फौरन भारतीय फैंस से प्रतिक्रिया मिलेगी, जो अपने पसंदीदा खिलाड़ी का बचाव करेंगे। ऐसा होने पर इन पूर्व खिलाड़ियों के फॉलोअर्स की तादाद में बढ़ोतरी होगी, जो वो चाहते हैं।”
आपको बता दें कि शोएब अख्तर, सलमान बट, रमीज राजा, दानिश कनेरिया, कामरान अकमल और इंज़माम-उल-हक़ जैसे कई पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी हैं, जो अक्सर भारतीय खिलाड़ियों पर दिए अपने बयानों के चलते चर्चाओं में बने रहते हैं।