भारतीय (Indian) टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की मां मीनल गावस्कर (Meenal Gavaskar) का 95 साल की उम्र में देहांत हो गया है. वे काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. पिछले एक साल से गावस्कर की मां बीमार चल रही थीं. उनको इस साल आईपीएल के दौरान भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें – बांग्लादेश के विरुद्ध सीरीज जीत से भारत को हुआ ज़बरदस्त फायदा, देखिए WTC की अंक तालिका
गावस्कर अपनी मां के निधन के दौरान भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने अपने दुख का किसी को भी एहसाह नहीं होने दिया. इतना ही नहीं, इस बीच वे फैंस को ऑटोग्राफ भी देते हुए नज़र आए. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण में नॉकआउट मुकाबलों में गावस्कर कमेंट्री करने के लिए नहीं पहुंचे थे, क्योंकि वे उस समय अपनी बीमार मां को देखने के लिए चले गए थे. फिलहाल, सुनील बांग्लादेश में मौजूद हैं.
सुनील गावस्कर को दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में गिना जाता है. लिटिल मास्टर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने 125 टेस्ट मैचों के करियर में 34 शतक जमाए. उनका यह रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 10 दिसंबर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 35वां शतक (109 रन) जमाकर तोड़ा था.
73