Indian cricket team icc wc 2023
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हरा दिया और मैन इन ब्लू का 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ दिया.

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत के विश्व कप जीतने को ब्राजील से तुलना की है. बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच ब्रॉड का बयान सामने आया है.

डेलीमेल के अपने कॉलम में पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने लिखा, “भारत का विश्व कप जीतना कुछ ब्राजील के फुटबॉल जीतने जैसा है. अगर भारत ये विश्व कप जीतता है तो उन्हें लगता है कि ये खेल के लिए बहुत अच्छा होगा और आने वाली पीढ़ी को और भी प्रेरित करेगा, जैसा कि इंडिया के 2011 वर्ल्ड कप जीतने पर हुआ था.”

37 वर्षीय ने आगे लिखा कि “भारत अपनी घरेलू परिस्थित में बहुत मजबूत है और 100 में से 95 प्रतिशत बार वे इस वर्ल्ड कप को जीतेंगे. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 50 शतक बनाए हैं. ऐसे में वे इस विश्व कप को जीतने के हकदार हैं.”

बता दें कि टीम इंडिया का अब तक इस मार्की टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है. लीग चरण में टीम ने 9 मुकाबले खेले और सभी मैचों में जीत हासिल कर टीम अजेय रही. इसके अलावा सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया था. तो वहीं दूसरी तरफ कंगारू टीम ने भी सेमीफाइनल में मजबूत साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला होने वाला है.