टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले लंबे समय से चोटिल हैं, जिसके चलते उन्होंने कई अहम टूर्नामेंट और मुकाबले मिस किए हैं। इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को जारी की गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें A+ कैटेगिरी में रखा है। बुमराह के अलावा इस श्रेणी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा हैं। ऐसे में फैंस को बोर्ड का ये फैसला बिल्कुल पसंद नहीं आया और वे सोशल मीडिया पर बीसीसीआई और बुमराह को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से A+ कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को मैच फीस के अलावा सालाना 7 करोड़ रूपए मिलेंगे। वहीं, A कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को एक साल के 5 करोड़ और B और C कैटेगरी वाले प्लेयर्स को क्रमशः 3 करोड़ और 1 करोड़ रूपए मिलेंगे।
29 साल के बुमराह टीम इंडिया के लिए लगातार नहीं खेल पा रहे हैं। ऐसे में उनका A+ कैटेगिरी में होना फैंस को रास नहीं आ रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा, “जसप्रीत बुमराह A+ श्रेणी में क्यों हैं? उन्होंने 6 महीने से अधिक समय से एक भी मैच नहीं खेला है और आने वाले 6 महोनी में भी उनके खेलने की संभावना कम ही है।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा,”आश्चर्य है कि जसप्रीत बुमराह अभी भी A+ ग्रेड में हैं, क्या उन्हें अब डाउनग्रेड नहीं कर देना चाहिए, क्योंकि वह पिछले एक साल से कोई क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।” आइये आपको दिखाते हैं सोशल मीडिया पर फैंस की कुछ और प्रतिक्रियां –