shardul hardik
हार्दिक पांड्या से तुलना किए जाने पर बोले स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, जानिए क्या कहा?

टीम इंडिया (India) के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने खुद की हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से तुलना किए जाने पर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि हार्दिक से उनकी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है. शार्दुल ने साफ किया है कि वे हार्दिक की जगह लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. बता दें कि ठाकुर को पांड्या का विकल्प माना जा रहा है.

30 साल के शार्दुल ने दैनिक जागरण के साथ इंटरव्यू में कहा, “हम दोनों की बल्लेबाजी अलग-अलग तरह की है. हार्दिक पांच या छह नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. मैं सात या आठ नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं. ऐसे में हम दोनों के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है. मैं उनकी जगह लेने के बारे में नहीं सोच रहा हूं.”

यह भी पढ़ें | हार्दिक पांड्या से तुलना किए जाने पर बोले कपिल देव, “वे मेरे जैसे ऑलराउंडर नहीं हैं”

उन्होंने आगे कहा, “जितना मैं उनको जानता हूं तो उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन ही किया है. वह अपने अनुभव मुझसे साझा करते हैं. मैंने भी ऐसा किया है. सीमित ओवरों के प्रारूप में अगर ज्यादा आलराउंडर आ रहे हैं तो यह टीम के लिए अच्छा है.”

जानकारी हो कि हार्दिक पांड्या पिछले काफी समय से एक विशेषज्ञ हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभाने में असफल रहे हैं. उन्होंने हालिया कई मुकाबलों में गेंदबाजी भी नहीं की है. फिलहाल, वे भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

इतना ही नहीं, इससे पहले पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने हार्दिक पांड्या की भूमिका पर सवाल उठाए थे. कपिल देव ने पूछा था कि क्या हार्दिक पांड्या को हरफनमौला प्लेयर कहा जा सकता है, जबकि वह उतनी गेंदबाजी नहीं करते हैं.

Leave a comment