एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Srilanka) के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम आमने सामने थीं. सांस रोक देने वाले मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब उनका सामना फाइनल में भारतीय टीम से होगा, जो पहले से ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि उसे अब हार का सामना करना पड़ा है और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. बारिश की वजह से मैच में बाधा उत्पन्न हुई और मुकाबले को 42 ओवर का कर दिया गया था.
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए. मेन इन ग्रीन की तरफ से सबसे ज्यादा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 6 चौके और 2 छक्के के साथ 73 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. पाकिस्तानी टीम एक समय में संघर्ष करते हुए नजर आ रही थी, टीम ने 108 रनों पर 4 विकेट गवां दिए थे, जिसके बाद रिजवान ने मोर्चा संभाला. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और 69 गेंदों पर 52 रन बनाए. श्रीलंका के लिए मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए.
श्रीलंकाई टीम ने 253 के रनों के लक्ष्य को हासिल कर फाइनल में पहुंच गई. उनके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने बेहतरीन पारी खेली और 87 गेंदों पर 91 रन बनाए. उनके अलावा चरिथ असलंका ने 47 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए और उनके बल्ले से ही विनिंग शॉट भी निकला. श्रीलंका को आखिरी ओवरमें जीत के लिए 8 रन चाहिए थे, लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर प्रमोद मादुसान ऑउट हो गए. दसुन एंड कंपनी को आखिरी दो गेंद में 6 रन बनाने थे. चरिथ ने जमान खान की 5वीं गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर टीम को जीत दिला दी.