Indian Cricket Team
Asia Cup 2023: भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंका ने टेके घुटने, भारत ने 54 रनों के ऑल ऑउट होने का लिया बदला

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका (India vs Srilanka) को 50 रनों पर ऑल आउट कर दिया. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने शानदार स्पेल डाला और उनके आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों की एक नहीं चली. सिराज ने 7 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 6 लंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला.

बता दें कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम के खिलाफ ये सबसे कम स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम दर्ज था. बांग्लादेश साल 2018 में 58 रनों पर ऑल ऑउट हो गई थी. इससे पहले साल 2000 में शारजाह में ट्राई सीरीज के दौरान श्रीलंका ने फाइनल में भारत को 54 रनों पर ऑल ऑउट कर दिया था और अब टीम इंडिया ने 22 सालों बाद उसे श्रीलंका को वापस कर दिया है. भारत ने 54 रनों पर ऑल ऑउट होने का भी बदला ले लिया है. तो वहीं श्रीलंका का किसी भी वनडे मैच में ये दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले श्रीलंकाई टीम साल 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मात्र 43 रनों पर ऑल ऑउट हो गई थी.

भारतीय टीम की तरफ से सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं. 6 विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल किए हैं. तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी 2.2 ओवर में 3 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 15.2 ओवर में ऑल ऑउट कर दिया. मेन इन ब्लू को अब जीत के लिए 51 रनों की जरूरत है.