श्रीलंकाई (Sri Lanka) क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। वे भारत (India) में होने वाले आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई है। श्रीलंका को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही वे विश्व कप सुपर लीग की अंकतालिका में 9वें स्थान पर पहुंच गए है। हालांकि, श्रीलंका अभी भी विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
श्रीलंका के पास शुक्रवार को खेले गए सीरीज के अंतिम मैच को जीतकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का मौका था। मगर बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को कीवी टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.3 ओवर में 157-10 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेजबानों ने 32.5 ओवर में 4 विकेट गवांकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस बार विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें खेलने वाली हैं। विश्व कप सुपर लीग के तहत अंकतालिका में टॉप 8 पर रहने वाली सभी टीमों को डारेक्ट क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा और अब एक टूर्नामेंट के लिए 7 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। श्रीलंका की टीम ने 31 मार्च 2023 को खत्म हुए इस चक्र के बाद अंकतालिका में 9वां स्थान हासिल किया है।
विश्व कप में सीधा क्वालीफाई करने के लिए वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच लड़ाई जारी है। वेस्टइंडीज फ़िलहाल लीग टेबल में 8वें पायदान पर है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के दो मुकाबले अभी बाकी हैं और वे 8वां स्थान हासिल कर सकते हैं। वहीं, श्रीलंका के पास अब क्वालीफायर्स के जरिए विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने का मौका रहेगा।
रोजर बिन्नी।