IPL Final
IPL 2023: क्लोजिंग सेरेमनी में शामिल होंगे कौन से सितारे? एक क्लिक में जानिए

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पर अंतिम फैसला इस महीने के आखिर तक आ सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने अपने हालिया बयान में पुष्टि की है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला देखने श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भारत आएंगे और इसी दौरान आगामी एशिया कप को लेकर चर्चा की जाएगी।

34 साल के जय शाह ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, “अब तक एशिया कप की मेजबानी के संबंध में निर्णय को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। हम आईपीएल में व्यस्त हैं, लेकिन श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारी आईपीएल फाइनल देखने आ रहे हैं। इस दौरान हम चर्चा करेंगे और उचित समय पर अंतिम निर्णय लेंगे।”

इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया ने बताया था कि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा पेश किए गए हाइब्रिड मॉडल पर राजी हो गए हैं, जिसके तहत भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान से बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा और बाकि सभी मुकाबले पाकिस्तान में ही होंगे।    

आपको बता दें आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच चुकी है, जबकि दूसरी टीम का फैसला शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले से होगा।