faf boucher
फाफ डु प्लेसिस के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम के दरवाज़े हमेशा खुले हुए हैं - बाउचर

दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल के आखिरी संस्करण में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद भी उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के लिए प्रोटियाज टीम में शामिल नहीं किया गया. हाल ही में फाफ ने इस बात पर निराशा ज़ाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें पहले ही पता था कि वे टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. अब मुख्य कोच मार्क बाउचर ने फाफ का समर्थन करते हुए कहा है कि उनके लिए आज भी दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रीय टीम के दरवाजे खुले हुए हैं.

बाउचर ने कहा, “मुझे निश्चित तौर पर नहीं लगता है कि किसी के लिए भी दरवाजे बंद हो गए हैं. फाफ को लेकर बातचीत हुई थी, लेकिन दुर्भाग्य से शेड्यूलिंग और अन्य चीजों की वजह से बात आगे नहीं बढ़ सकी. कोविड और बायो बबल की वजह से चीजें उतनी आसान नहीं रहीं.”

यह भी पढ़ें | T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने काटा भारत का पत्ता, सेमीफाइनल में बनाई जगह

उन्होंने आगे कहा, “उम्मीद है कि हम जल्द ही बबल लाइफ से बाहर निकलेंगे. मैंने अभी तक चयनकर्ताओं के साथ बैठकर डू प्लेसी समेत बाकी खिलाड़ियों के फ्यूचर के बारे में बात नहीं की है, लेकिन निश्चित तौर पर हम इस बारे में बात करेंगे.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 37 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल-14 से पहले कहा था कि वे 2021 और 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए खुद को तैयार करने के लिए दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलना चाहते हैं.

Leave a comment