पोर्ट एलिज़ाबेथ के सैंट जॉर्ज पार्क में खेले गए दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 332 रनों से हरा दिया है. साथ ही मेजबानों ने मेहमान टीम का 2-0 से सूपड़ा भी साफ कर दिया. बांग्लादेश की दूसरी पारी महज 80 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई, जहां स्टार स्पिनर केशव महाराज ने 7, जबकि 5 साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने 3 विकेट झटके. बांग्लादेश ने सुबह तीन विकेट पर 27 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन 14 ओवर के भीतर ही उसके बाकी बचे विकेट भी गिर गये.
प्रोटियाज टीम ने मेहमानों के सामने 413 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था. हालांकि, मेजबानों ने पहली पारी में 453 रन बनाकर बांग्लादेश को 217 रन पर ऑल आउट करके अपनी स्थिति पहले ही मजबूत कर ली थी.
वहीं, केशव महाराज को मैच में नौ विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, जबकि पूरी सीरीज में 16 विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार दिया गया. केशव ने सीरीज के पहले टेस्ट में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने डरबन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाकर मेहमानों की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. इस दौरान बांग्लादेशी टीम महज 53 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी और इस मैच में उन्हें 220 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.